शोभित विवि के छात्र  शार्दुल विहान  ने जर्मनी में जूनियर वर्ल्ड  कप में  ट्रैप में जीता रजत 

 मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के छात्र शार्दुल विहान ने जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप  2022 ट्रैप मैन में सिल्वर मेडल ने प्रदेश का ही नहीं वरन देश का नाम  रौशन किया है। 



 मेरठ के बीबीए के छात्र शार्दुल विहान ने जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप  2022 ट्रैप मैन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हुए शानदार प्रदर्शन कर  सिल्वर मेडल प्राप्त किया।  यह प्रतियोगिता  8 मई को जर्मनी में प्रारंभ हुई थी। इससे पूर्व शार्दुल विहान ने भारत में बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

शार्दुल विहान के विश्व चैंपियनशिप शूटिंग ट्रैप मैन में द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतने पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एपी गर्ग, प्रति कुलपति प्रो डॉ जयानंद, शोभित विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ कुलदीप कुमार,  विभाग के निदेशक डॉ अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ अभिषेक डबास आदि ने शार्दुल विहान की इस उपलब्धि पर उनके  उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts