पुलिस मॉडर्न स्कूल की छात्रा ने बढाया मेरठ का मान
छत्तीसगढ में आयोजित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्यिनशिप में पाया पहला स्थान
मेरठ। पुलिस मॉडर्न स्कूल 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ की कक्षा-12(सी) की छात्रा खुशी सिंह ने 47वीं सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैपियनषिप जूनियर मास्टर एवं महिला वर्ग नेशनल चैपियन छत्तिसगढ़ में सीनियर में वर्ग 84 किलो में 302.5 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
11 से 15 मई तक चली इस प्रतियोगिता में देष के अनेक खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।पावर लिफ्टिंग में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा लहराने की इच्छा रखने वाली छात्रा खुशी सिंह पिन्डे दैनिक अभ्यास से दिन-प्रतिदिन अपने रिकॉर्ड में बढ़ोत्तरी कर रही है। खुशी सिंह पिन्डे के गोल्ड मैडल पाने की सूचना से पुलिस मॉडर्न स्कूल 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में खुशी का वातावरण उत्पन्न हो गया। विद्यालय की विशेष प्रार्थना-सभा में खुशी सिंह पिन्डे को सम्मनित करते हुए, लीना शर्मा, उप-प्रधानाचार्या ने बधाई दी तथा अन्य छात्राओं को भी खुशी सिंह पिन्डे से प्रेरणा लेेने के लिए प्रेरित किया।


No comments:
Post a Comment