देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले

 बीते 24 घंटे में 2124 नए मरीज
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर इजाफा हुआ है। एक दिन बाद ही कोरोना के मामले फिर दो हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,124 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 17 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कल यानी मंगलवार को कोरोना के 1,675 मामले सामने आए थे।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,977 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब 14,971 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 0.46 प्रतिशत हो गई है। अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 507 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2,022 मामले सामने आए थे। वहीं, इस दौरान 2,099 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के कारण 46 मरीजों की मौत भी हुई थी। वहीं, मंगलवार को देश में 1,675 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1,635 ठीक हुए और 31 लोगों की मौत हुई थी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 418 नए केस मिले थे। वहीं, दो लोगों की मौत हुई, साथ ही 394 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 2.69 से घटकर 2.27 प्रतिशत हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts