नौचंदी मेले में तिरंगे का अरमान लेकर आएंगे अमर आनंद

    

मेरठ। उत्तरी भारत का ऐतिहासिक नौचंदी मेला इस बार एक ऐसे कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है जो बिल्कुल हटकर होगा। दस मई से दस जून तक चलने वाले इस मेले में 31 मई की रात आठ बजे 'अरमान तिरंगा है' नाम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। मेरठ जिला प्रशासन के लिए यह प्रोग्राम करने आए हैं दिल्ली के अमर आनंद। वर्दी, वतन और तिरंगा, संतोष आनंद और जीवन संघर्ष में हौसला देने वाले उनके गीत और नारी सशक्तिकरण को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सिलसिलेवार कार्यक्रम करने वाले अमर आनंद ने इससे पहले 15 अगस्त 2021 में गोरखपुर में अरमान तिरंगा है के नाम से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कर चुके है। सरकार और प्रशासन की उपलब्धियों और जनभागीदारी वाली योजनाओं को संगीतमय और अभिव्यक्ति युक्त कार्यक्रम तैयार करने वाले अमर आनंद अपनी अनूठी शैली में पिछले सात साल में सैंतालीस कार्यक्रम कर चुके हैं।

21 जुलाई 2021 को लखनऊ पुलिस के लिए पुलिस पब्लिक रिश्तों पर तेरी मेरी कहानी है और छह अप्रैल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए पुलिस पब्लिक रिश्तों पर साथी हाथ बढ़ाना नाम से कार्यक्रम आयोजित किया था जो काफी चर्चित रहा था। दिल्ली, वाराणसी और मेरठ के कलाकारों को मिलाकर कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अमर आनंद खुद कार्यक्रम की एंकरिंग भी करेंगे और दिल्ली की टीवी एंकर रिंकू मिश्रा एंकरिंग में उनका साथ देगी। महिला स्वास्थ्य और देशभक्ति के प्रोग्राम करने वाली लखनऊ की संस्था सृजन फाउंडेशन और दिल्ली की सहेली संस्था के साथ मिलकर कार्यक्रम को तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम का तकनीकी पक्ष और को ऑर्डिनेशन लखनऊ से आई पारुल श्रीवास्तव देख रही हैं। दर्जन भर से ज्यादा सदस्यों के साथ कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अमर आनंद का दावा है कि सरकार और सरोकार को साथ लेकर चलने वाले उनके कार्यक्रम अरमान तिरंगा है में भरपूर देशभक्ति और उत्तर प्रदेश भक्ति  नजर आएगी।

अमर आनंद 2018 में मेरठ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी के साथ नारी सशक्तिकरण पर छोटी सी आशा कार्यक्रम भी कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts