सघन मिशन इन्द्रधनुष के अंतिम चरण में लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण

बच्चों का 132 प्रतिशत और गर्भवती का 150 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

जनपद में सात दिन में 10301 बच्चे और 3219 गर्भवती हुईं प्रतिरक्षित


नोएडा, 20 मई 2022। नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती के लिए तीन चरणों में सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई-4.0) टीकाकरण अभियान चलाया गया। जनपद में अभियान के सभी चरणों में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ। दो से नौ मई तक चले अभियान के तीसरे और अंतिम चरण में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य से अधिक 132 प्रतिशत जबकि गर्भवती का 150 प्रतिशत टीकाकरण किया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. सुनील दोहरे ने बताया- शून्य से दो वर्ष तक के सभी बच्चों और गर्भवती का नियमित टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क कराया जाता है। किसी कारणवश टीकाकरण के दौरान वंचित लाभार्थियों को प्रतिरक्षित करने के लिए केन्द्र सरकार के आदेश पर तीन चरणों में आईएमआई-4.0 अभियान चलाया गया।  

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया- दो से नौ मई तक चले अभियान के तीसरे और अंतिम चरण में शून्य से दो वर्ष तक के 7758 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य  निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 10301 बच्चों का टीकाकरण हुआ यानि 132.7 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। इसी प्रकार 2145 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य था इसके सापेक्ष 3219 गर्भवती का टीकाकरण किया गया,  यानि गर्भवती का 150.06 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। अप्रैल में चले अभियान में 9217 बच्चों के सापेक्ष 14726 बच्चों का टीकाकरण हुआ। इस चरण में 2386 गर्भवती के टीकाकरण के लक्ष्य के सापेक्ष 4446 का टीकाकरण हुआ। मार्च में चले अभियान के पहले चरण में 10190 के सापेक्ष 16038 बच्चों और 2451 के सापेक्ष 4512 गर्भवती का टीकाकरण हुआ।

गौरतलब है कि सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 तीन चरणों में चलाया गया। प्रथम चरण मार्च में द्वितीय चरण अप्रैल और तृतीय चरण मई में चला। अभियान का हर चरण एक सप्ताह चलाया गया।


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts