दिव्यांगों ने राजनीतिक आरक्षण की उठाई मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मेरठ। शुक्रवार को दिव्यांगों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से राजनीतिक आरक्षण की मांग को लेकर डीएम की गैर मौजूदगी में एसीएम को ज्ञापन सौंपकर आने वाले नगर पालिका के चुनाव से ही दिव्यांगों के लिए सीटें रिजर्व करने की मांग की।  

  मवाना निवासी सामाजिक और विकलांग अधिकार कार्यकर्ता एम. बिलाल मंसूरी के नेतृत्व में एक दर्जन विकलांग प्रदर्शन करते हुए मेरठ डीएम कार्यालय पहुंचे और डीएम कार्यालय के बाहर ही धरना पर बैठ गए। कुछ देर में एसीएम अधिकारी कार्यालय से बाहर आए और दिव्यांगों से ज्ञापन लिया। दिव्यांगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कहा गया कि प्रत्येक चुनाव के दौरान परिसीमन के तहत ओबीसी, महिला, या एससी एसटी वर्ग के लिए सीटें आरक्षित की जाती हैं लेकिन दिव्यांग वर्ग को हाशिए पर रख दिया जाता है, जिससे दिव्यांग लोग राजनीति में भागीदारी नहीं कर पाते हैं। दिव्यांगों के प्रतिनिधि मंडल ने  2022 के लोकल चुनाव से ही आरक्षण की सुविधा देने की मांग की। और मांग पूरी न होने तक राजनीतिक आरक्षण के लिए अभियान तेज करने और धरना देने की चेतावनी दी।  ज्ञापन में दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने और मेरठ में दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान किए जाने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आभार भी जताया। इस दौरान एम. बिलाल मंसूरी के नेतृत्व में अराफात, सूरज, आमिर, मौलाना फुरकान, शाहवेज, शहजाद, शाहना, जैनब खातून, गुलबहार, अब्दुल गफ्फार, भारती महिला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts