सरधना मेरठ मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत आधा दर्जन घायल


सरधना (मेरठ) सड़क हादसे में आधा दर्जन कार सवार घायल हो गए घायलों को राहगीरों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया । सूचना पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त हुई दोनों कारों को थाने ले आई है । समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी ।



जानकारी के मुताबिक सरधना के आचार्य नेमी सागर जैन इंटर कॉलेज में कुछ शिक्षक मेरठ से बच्चों को पढ़ाने के लिए आते हैं । शुक्रवार को शिक्षक अंकित गुप्ता निवासी फूल बाग कॉलोनी मेरठ अपनी स्विफ्ट कार यूपी 15 सीबी 6923 से सरधना जैन इंटर कॉलेज आ रहा था । अंकित गुप्ता ने कंकर खेड़ा से अपने साथी नितिन गुप्ता, सुधीर त्यागी, योगेंद्र वर्मा, व हिमांशु जैन, को भी अपने साथ ले लिया । सभी लोग कार में सवार होकर सरधना जैन इंटर कॉलेज के लिए चल दिए जैसे ही उनकी कार गांव में मढियाई के सामने पहुंची तभी सामने से आ रही वैगनआर कार संख्या डीएल 5 सी एफ 0792 से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बताया गया कि गन्ने से भरे ट्रक जो नानू से सरधना होते हुए दौराला शुगर मिल जाते हैं वह ओवरलोड होने के चलते रॉन्ग साइड चलते हैं। जिसके चलते इस प्रकार के हादसे पहले भी हो चुके हैं । बताया गया कि सामने से आ रहा वैगनआर चालक भी गन्ने के ट्रक से बचता हुआ रॉन्ग साइड आ गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ व वैगनआर का चालक योगेश कुमार निवासी कंकर खेड़ा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। योगेश सरधना से कंकरखेड़ा जा रहा था स्विफ्ट कार में सवार पांचों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं । सभी घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों कारों को अपने कब्जे में लेते हुए थाने पर लाकर खड़ा कर लिया है। पुलिस का कहना है कि देर शाम तक उनके पास इस संबंध में कोई भी तहरीर नहीं आई थी।


-----


No comments:

Post a Comment

Popular Posts