ट्रांस्पोर्टरों की रोजी रोटी छिन्ने में अमादा सरकार 

मेरठ। न्यू मेरठ कैंट स्टेशन माल ढुलाई बनने से आम ट्रांसपोर्टर पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। उसकी रोजी रोटी सरकार छिन्ने मे आमादा है। जब माल ढुलाई रेलवे से हो जाएगी तो रोड ट्रांसपोर्ट खत्म होने की कगार पर आ जाएगा। यह बात  ट्रांसपोर्टर एसोएिशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बैठक केदौरान कही। 

 उन्होंने बताया कि जैसा कि सुनने मे आया है माल ढुलाई के सारे टेंडर जैसे कि रेलवे बोगी अडानी साहब वअम्बानी साहब को दिए जा रहे है।इस बावत् सारा कार्य ट्रांसपोर्टर  का अडानी  व अम्बानी के हाथ मे आ जाएगा। इस प्रकार ही किसानों के साथ ही ऐसा व्यवहार हुआ था जिसके विरुद्ध आंदोलन हुआ था । पहले ही  डीजल व टोल वृद्धि से परेशान है। ट्रांसपोर्टर व ट्रांसपोर्टर के साथ जुड़े हुए दो लाख परिवार जिनका पालन पोषण ट्रक के पहिये चलने से ही होता है जोकि रेलवे लाइन पर आकर खत्म हो जाएगा। बेरोजगारी बढ़ जाएगी ट्रांसपोर्टर से जुड़े परिवार बेरोजगारी के कगार पर आ जाएँगे। बैठक में यह मांग रखी गयी कि प्रधानमन्त्री  के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। उस ज्ञापन मे मांग रखी  जाएगी मेरठ के ट्रांसपोर्टरो को जोड़ा जाए न कि अडानी व् अम्बानी को। बैठक में ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा, महामंत्री दीपक गाँधी, कोषाध्यक्ष राजू रहलन, पंकज अनेजा, नीरज मुल्तानी ,मंगल राठी ,सरदार खेता सिंह, सुरेंद्र शमा,र् अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts