शातिर गैंगस्टर की करोड़ों की जमीन पर चलेगा बाबा का बुलडोजर, कई राज्यों में दर्ज मुकदमे

मेरठ। गैंगस्टर परवेज की संपत्ति पर जल्द ही बाबा का बुलडोजर गरजेगा। पुलिस ने उसकी संपत्ति का ब्यौरा जुटा लिया है। शहर से देहात तक कई जगह उसकी संपत्ति है। जिला पंचायत से भी उसकी संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर परवेज बेहद शातिर है। उसके खिलाफ राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि फलावदा निवासी परवेज पर पांच माह पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। तीन माह पूर्व उसे जेल भेज दिया गया था। उसकी संपत्ति की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि शहर से लेकर देहात तक करोड़ों रुपये की जमीन है। फलावदा में मकान और अन्य जमीन के बारे में जिला पंचायत को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति पूर्व में जब्त भी की जा चुकी है। उस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

कंटेनर और ट्रक चालकों सेटिंग कर बदलता था सामान

एसपी देहात ने बताया कि परवेज पूर्व में मांस का व्यापार करता था। इसके बाद बैट्री का भी काम किया, लेकिन उसे भी बंद कर दिया। काफी समय से वह निर्यात होने वाले सामान को रास्ते में बदलकर बेचने का काम कर रहा था। ट्रक और कंटेनर चालकों से सेटिंग कर वाहन को रास्ते में रुकवा लेता था। वाहन में से सामान उतरवाकर उसमें रद्दी या खराब व पुराना सामान भरवा देता था। माल जब विदेश पहुंच जाता था, तो वहां पर या तो खराब माल होता था या फिर रद्दी। इस वजह से निर्यातक के साथ ही देश की छवि भी खराब होती थी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts