चोरी कर वाहनों को किसी भी पार्किग में करते थे खड़ा, मौका लगते ही बेचते थे सोतीगंज 

स्जसभ

मेरठ। मेरठ की थाना टीपी नगर पुलिस ने ऐसे शातिर वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो कि वाहन चोरी कर उसको पार्किग में खड़ी कर देते थे। इसके बाद जैसे ही मौका लगता था चोरी के वाहन को बेच देते थे। इनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई है। 

थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सहयोग से चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए। इनके नाम लोकेश पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम छजुपुर थाना परतापुर मेरठ,विशाल पुत्र नरेश निवासी ग्राम घाट पांचली थाना परतापुर मेरठ,गुणीराम पुत्र स्व0 नवाब सिंह  निवासी ग्राम घाट पांचली थाना परतापुर मेरठ है। इनके कब्जे से चोरी की बाइक संख्या UP14CU7057 बरामद हुईं। जिसके सम्बन्ध में थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली में मुकदमा पंजीकृत है।

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली और एनसीआर से वाहन चोरी करते थे उसके बाद उसको किसी भी पार्किग में खड़ा कर देते थे। इसके बाद मौका पाते ही उसको सोतीगंज में बेच देते थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts