नीति आयोग के वाइस चेयरमैन डा. बेरी ने संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (एजेंसी)। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत व सदस्य डा. वीके पाल की मौजूदगी में शनिवार को डा सुमन के बेरी ने वाइस चेयरमैन का पद संभाल लिया।
 उन्होंने पूर्व वाइस चेयरमैन राजीव कुमार के इस्तीफे के बाद यह कार्यभार संभाला। राजीव कुमार को आयोग के वाइस चेयरमैन का पद पांच साल पहले अगस्त 2017 में मिला था। उन्होंने अरविंद पनगढ़िया की जगह ली थी। बता दे कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजीव कुमार के इस्तीफे को मंजूरी दी।
नए वाइस चेयरमैन इससे पहले नेशनल काउंसिल आफ अप्लाइड रिसर्च (एनसीएईआर) के महानिदेशक थे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकीय आयोग और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य के तौर पर काम किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts