अंबेडकर जयंती पर बंद रहेगीं प्रदेश भर में शराब की दुकानें

मेरठ। 14 अप्रैल संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है। सरकार ने 14 अप्रैल को ड्राई डे घोषित किया हुआ है। यानी इस दिन शराब की दुकानें और बार इत्यादी बंद रहते हैं। इस बार 14 अप्रैल गुुरुवार को पड़ रहा है। यानी अब गुरुवार को शराब के ठेके बंद रहेंगे।
अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल केा आबकारी विभाग ने प्रदेश की समस्त बीयर, विदेशी मदिरा, देशी शराब, एफएल.16,17 मॉडल शॉप,भांग,एफएल.6, व 7सी,  एमए.2एएमए.4 के थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें तथा उनकी बिक्री के लिए स्वीकृत अन्य लाइसेंस जैसे एफएल.1एपीडी.2, एफएल.3, एफएल.1ए और 3ए, बीडब्लूएफएल.2 को बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। यानी इस दिन सभी प्रकार की शराब और भांग के अलावा मॉडल शॉप इत्यादी बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी मेरठ आलोक कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती को मेरठ सहित प्रदेश भर की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस दिन अवैध और तस्करी की शराब की ब्रिकी रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें शहर और देहात में अवैध शराब की बिक्री को रोकेंगी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी कल यानी 12 अप्रैल को एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान भी मेरठ में सभी शराब की दुकानें बंद रहेेगी।   जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आज रात 10 बजे से मेरठ जिले की बीयर,विदेशी मदिरा,देशी शराब,एफएल.16,17 मॉडल शॉप,भांग और बार बंद हो जाएंगे। जो कि मतगणना की समाप्ती तक बंद रहेंगे। उसके बाद 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती ड्राई डे रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts