मंत्री सरकारी गेस्ट हाउस में ही ठहरेंः सीएम योगी

 बोले- अनावश्यक तामझाम फैलाने से बचें
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को निर्देशित किया है कि वे जिलों के भ्रमण के दौरान होटल के बजाय सरकारी गेस्ट हाउस में ही ठहरें। आवश्यक स्टाफ के साथ ही भ्रमण पर जाएं, अनावश्यक तामझाम न प्रदर्शित करें।
उन्होंने मंत्रियों को परिवार के सदस्यों को अपना निजी सचिव नियुक्त न करने तथा कामकाज में दखल से दूर रखने की भी हिदायत दी है। मुख्यमंत्री ने दोबारा सत्ता संभालने के साथ ही सरकार व मंत्रियों की छवि को लेकर खास सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि योगी 1.0 में कई मंत्रियों के  बड़े लाव-लश्कर के साथ जिलों के भ्रमण पर जाने और वहां सभी के लिए खानपान, सम्मान की अपेक्षाएं किए जाने के मामले चर्चा का विषय बनते रहे हैं। इस तरह की चर्चाओं से मंत्री के साथ सरकार की छवि भी प्रभावित होती है। दूसरी पारी में सरकार ऐसी स्थिति नहीं उत्पन्न होने देना चाहती है। इसके लिए सभी मंत्रियों को खास तौर से आगाह किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts