ताबतोड़ हत्याओं से दहला वेस्ट यूपी
मेरठ में बीटेक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, सहारनपुर में छात्र को गोलियों से भूना
- मुरादाबाद में छात्रा को पिता और भाइयों ने कुल्हाड़ी से काटा

     एमआईईटी  कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में संघर्ष
जमकर चले चाकू, एक की मौत, चार गिरफ्तार

मेरठ।
एमआईईटी कॉलेज में बुधवार सुबह छात्रों के दो गुटों में जमकर संघर्ष हो गया। इस दौरान चाकू से भी हमला किया गया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां उसकी मौत हो गई।
मेरठ-बागपत बाइपास स्थित एमआईईटी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े में बुधवार को इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र पर आरोपी छात्रों ने 20 से भी ज्यादा वार किए। काफी देर चले इस खूनी खेल में मृतक छात्र को कोई भी बचाने नहीं आया। बताया गया कि इससे पहले मृतक छात्र को कॉलेज में दौड़ाकर कर पीटा गया। घटना के बाद कॉलेज में पुलिस तैनात कर दी गई है।
बागपत के गांव शिकेहपुर थाना बड़ौत निवासी निखिल चौधरी उम्र 23 मेरठ बागपत बाइपास स्थित एमआईईटी कॉलेज में बीटेक मैकेनिकल द्वितीय वर्ष में कॉलेज के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया गया है कि छात्र निखिल का एक माह पूर्व भी कॉलेज के अन्य छात्रों से विवाद हुआ था।
मंगलवार को भी कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक से निखिल का विवाद हुआ था। इस विवाद को कुछ छात्रों ने बीच-बचाव कर दिया था। लेकिन इसके बाद दोनों गुटो के छात्रों को मोबाइल पर जमकर कहासुनी हुई थी, जिसमें एक-दूसरे को भुगत लेने की धमकी दी गई।
बुधवार को कॉलेज में निखिल क्लास में था। तभी वहां आरोपी अभिषेक अपने साथियों के साथ पहुंचा। अभिषेक को देखते ही निखिल क्लास रूम निकल कर भाग लिया। इसी दौरान आरोपियों ने निखिल को पकड़कर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद लाईब्रेरी के पास निखिल के सीने, गर्दन शरीर के अन्य भागों पर बीस से भी ज्यादा बार चाकू से वार कर डाले। चाकू से हमला होते ही निखिल जमीन पर गिर पड़ा। निखिल को मरा जान कर आरोपी मौके से भाग निकले। आरोपियों के जाने के बाद अन्य छात्रों ने निखिल को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार छात्रों को हिरासत में लिया है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है छात्रों में वर्चस्व को लेकर हत्या करने की बात सामने आई है। मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा समेत चार को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।
-----------------------



सहारनपुर में इंटर के छात्र को गोलियों से भूना

सहारनपुर। जनपद के रामपुर मनिहारान में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर सरेआम बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्र वंश (16) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान के मोहल्ला इकराम निवासी बिल्लू का पुत्र वंश (16) गोचर कृषि इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र था। वंश बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे हाईवे पर स्थित मदर लैंड स्कूल के पास खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार उसे गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
-----------------------



प्रेमी के घर पहुंची छात्रा को कुल्हाड़ी से काटा
 लोगों की मौजूदगी में पिता और भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

मुरादाबाद।
मुरादाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह प्रेमी के घर पहुंची छात्रा को पिता और भाइयों ने कुल्हाड़ी और चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के बाद से आरोपी पिता और भाई गांव से फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक, भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी किसान की 17 वर्षीय बेटी बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि छात्रा का गांव निवासी दूसरी बिरादरी के 18 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार सुबह छह बजे छात्रा प्रेमी के घर पहुंच गई और वहीं बैठ गई। वह जिद करने लगी कि वह प्रेमी से शादी करेगी और अब यहीं रहेगी। इससे युवक के परिवार में हड़कंप मच गया।
युवक का पिता गांव निवासी प्रधान के घर पहुंचा और उसने पूरे मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि प्रधान ने छात्रा के पिता से फोन पर बात की और अपनी बेटी को समझाकर वापस ले जाने के लिए कहा, लेकिन छात्रा के पिता और भाई नहीं आए। उन्होंने कहा कि वह खुद ही बेटी को समझाकर वापस घर भेज दें।
प्रधान और अन्य ग्रामीणों के समझाने के बाद भी छात्रा ने घर लौटने से इनकार कर दिया। इसी बीच छात्रा के परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने भी छात्रा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही और उसने घर लौटने से साफ इनकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि इसी बीच छात्रा के पिता और भाई हाथों में कुल्हाड़ी और चाकू लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने छात्रा पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच युवक अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया। इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
दसवीं में फेल होने के बाद युवक ने छोड़ दी पढ़ाई
गांव वासियों के मुताबिक, युवक और छात्रा अलग-अलग बिरादरी से हैं। कुछ साल पहले छात्रा और युवक साथ-साथ पढ़ते थे, युवक दसवीं कक्षा में फेल हो गया था। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। जबकि छात्रा दसवीं में पास हो गई थी और उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी। बावजूद इसके दोनों के संबंध बरकरार रहे। युवक अपने पिता और भाई के साथ खेतीबाड़ी का कार्य करता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts