वीडी वियर ट्राफी पर वीडी इलेवन का कब्जा
फाइनल मुकाबले में स्पोर्टस एक्स को58 रनों से कराया
मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान पर चल रही प्रथम वीडी वियर कारपोरेट ट्राफी पर वीडीवियर इलेवन का कब्जा हो गया। रविवार को खेले गयेफाइनल मुकाबले में उसे स्पोर्टस एक्स को58 रनों से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीडी वियर इलेवन ने 8 विकटो के नुकसान पर 175 रनों का टारगेट स्पोर्टस एक्स के समक्ष रखा। मोहितसिंहने 52 पिंटूपाँचली ने 35 रन बनाए । स्पोर्टस एक्स कीओरसे रोहित व अमित ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। जीत के इरादे से मैदान में उतरी स्पोर्टस एक्स की पूरी टीम 17 ओवर में 117 रनों पर ढेर हो गयी। पिंटूपाँचली ने तीन अभिषेक व उमर को दो- दो विकेट मिले। पूर्व चीफ इंजीनियर सुरेश यादव ने विजेता व उपविजेताटीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।आयोजक सचिव अतहर अलीने बताया मैन ऑफ दी सीरीज पिंटू पॉचली , बेस्ट बॉलर जीशानरहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कापुस्कार मंयक को दिया गया। इस मौके पर गिराज सिचान, मुकेश,राजेश ,अमित योगेश त्यागीआदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment