आईआईएमटी के छात्रों ने किया औघोगिक भ्रमण
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एण्ड मैनेजमेन्ट के एमबीए विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने ‘‘स्टैग इण्टरनेशनल’’ का औद्योगिक भ्रमण किया। कम्पनी के 200 देशों से ज्यादा देशों में आपरेशंस हैं। कम्पनी स्पोर्टस में विश्व की अग्रणी संस्था है। विश्व भर में कम्पनी के निर्यात हैं, ओलंपिक गेम्स, पैरा ओलंपिक गेम्स एवं कॉमनवैल्थ गेम्स के अलावा भी देश-विदेश की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कम्पनी का खेल सामान ही प्रयुक्त होता है।कम्पनी अधिकारी श्री पवन सिंह ने छात्रों को विस्तारपूर्वक कम्पनी के विभिन्न क्रिया-कलापों की जानकारी प्रदान की। छात्रों ने भी रूचिपूर्वक कम्पनी की सभी गतिविधियों का विस्तार से अवलोकन किया एवं प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कम्पनी अधिकारियों ने समझाया कि किस प्रकार कम्पनी प्रोडक्शन में एडवांस मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग करती है। छात्र भी जान पाये कि जो सिद्धांत वो मैनेजमेंट कक्षाओं में अध्ययन करते हैं, किस प्रकार वह रियल इन्डस्ट्रीज में भी प्रयुक्त होेते हैं।
कम्पनी के रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट हैड ने छात्रों को स्पोर्टस प्रोडक्टस में होने वाले नये-नये परिवर्तनों एवं इनोवेशनस से अवगत कराया। औधोगिक भ्रमण का संचालन प्रो0 ब्रजेश कुमार ने किया। डीन डॉ0 सतीश कुमार विभागाध्यक्ष डॉ0 आफताब अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment