- जनपद में हर माह 24 तारीख को आयोजित होगी क्लीनिक  

जिला अस्पताल सहित आठ एफआरयू पर होगा आयोजन 

 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती की होती हैं निःशुल्क जांच


बुलंदशहर, 13 अप्रैल 2022। जनपद में मातृत्व स्वास्थ्य के प्रति सरकार व स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर है। इसके तहत हर जरूरी बिन्दुओं का खास ख्याल रखते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। इसी कड़ी में अब हर माह की 24 तारीख को जनपद की फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का ही विस्तारित रूप है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने इस संबंध में एफआरयू के प्रभारी अधिकारियों को पत्र भेज कर दिशा निर्देश जारी किये हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डा. रोहताश यादव ने बताया जनपद के कस्तूरबा गांधी जिला महिला अस्पताल समेत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की प्रसव पूर्व मुफ्त जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को विशेष आयोजन होता है। आयोजित कार्यक्रम के तहत शिविर में एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती की सम्पूर्ण जांच नि:शुल्क की जाती है और कोई जटिलता नजर आती है तो उन महिलाओं को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है, ताकि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाया जा सके। इसी कड़ी में अब शासन के निर्देश पर जनपद की समस्त एफआरयू पर हर माह की 24 तारीख को “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन किया जाएगा। इसमें गर्भवती को द्वतीय व तृतीय त्रैमास में विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में निशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर प्रत्येक गर्भवती की पांच निशुल्क जांच- (ब्लड टेस्ट , ब्लड प्रेशर , यूरिन टेस्ट , हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड) की जाती है। डा. यादव ने बताया जनपद में वर्तमान में कस्तूरबा गांधी जिला महिला चिकित्साल, संयुक्त चिकित्सालय सिकन्द्राबाद, पीपीसी खुर्जा सहित आठ एफआरयू पर गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की जाएगी। 


यहां होगा क्लीनिक का आयोजन


1. कस्तूरबा गांधी जिला महिला अस्पताल

2. संयुक्त चिकित्सालय 

3. पीपीसी खुर्जा 

4. सीएचसी स्याना

5. सीएचसी लखवटी 

6. सीएचसी अनूपशहर 

7. सीएचसी शिकारपुर

8. सीएचसी डिबाई

No comments:

Post a Comment

Popular Posts