गरीबों के कल्याण को समर्पित है सरकार : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। केशव प्रसाद ने कहा कि सपा सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में केवल 18 हजार आवास आवंटित हुए थे।
उप मुख्यमंत्री शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 2017 से 22 के बीच 44 लाख आवास बनाने का काम किया। इसके अलावा शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन और जल जीवन मिशन के तहत उनके घर तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाने का काम सरकार ने किया है।
श्री मौर्य ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने गरीबों से केवल वोट लिया उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू किया। इस योजना के माध्यम से देशभर में 244 लाख मीट्रिक टन खादान्य का वितरण किया जा चुका है। पहले मोदी ने जो गरीबों के लिए किया है वह अपने आप में अभिनव है।
मौर्य ने प्रयागराज की घटना पर दुख जताया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts