सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज लोकसभा में प्रस्तुत किये तीन निजी विधेयक
मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज लोकसभा में तीन निजी विधेयक प्रस्तुत किए। जिनमें पहला जनसँख्या नियंत्रण हेतु उपायों और पद्धतियों को निरुपित करने और देश की जनसँख्या को स्थिर करने के लिए एक व्यापक नीति बनाना, छोटे परिवार के सन्नियम को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय जनसँख्या नियंत्रण प्राधिकरण की स्थापना करने और परिवार नियोजन के सम्बन्ध में जागरूकता फ़ैलाने का उपबंध करने तथा उससे संसक्त या उससे आनुषांगिक सभी विषयों का उपबंध करने सम्बन्धी विधेयक जनसँख्या (स्थिरीकरण और नियंत्रण) विधेयक, 2021 प्रस्तुत किया।
दूसरा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 में संशोधन करने के सम्बन्ध में विधेयक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 (नई धारा 22क का अन्तःस्थापन) लोकसभा में प्रस्तुत किया।
जबकि तीसरा विधेयक यकृतशोथ से पीड़ित व्यक्तियों के साथ भेदभाव का प्रतिषेध करने और इसके नियंत्रण तथा प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश निर्धारित करने और उससे सम्बंधित विषयों का उपबंध करने वाले विधेयक यकृतशोथ विधेयक, 2021 प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment