चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव में 13 छात्र चयनित, मिला ऑफर लेटर तो खिले चेहरे

 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान में केपी रिलायबल कंपनी का प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीटेक के एमई ब्रांच के लगभग 35 छात्रों ने भाग लिया।


कंपनी के मैनेजर एचआर पंकज कुमार दुबे ने छात्र-छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया। जिसमें कुल 13 छात्रों का अंतिम रूप से चयन हुआ। इन सभी 13 ऑफर लेटर प्रेषित किया गया। कंपनी के एचआर मैनेजर ने अवगत कराया की चयनित छात्रों का शुरुआती वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह होगा।


सभी छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर हरे कृष्णा, संस्थान निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अनुज कुमार व पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts