पुलिस भर्ती में हुआ फेल तो करनी शुरू कर दी ठगी

सीबीआई और एसटीएफ का दरोगा बन ठगी करने वाला गिरफ्तार
मेरठ।सीबीआई और एसटीएफ का दरोगा बनकर लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर अपराधी को एसटीएफ मेरठ की टीम ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भावनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसटीएफ मेरठ एसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बागपत के सिनौली निवासी अमित शर्मा खुद को सीबीआई और एसटीएफ का दरोगा बताता है। अमित लोगों से विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। अमित ने पूर्व में भी कुछ लोगों से ठगी की। अमित ने हाल ही में भावनपुर निवासी एक परिवार को भी सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे रकम हड़प ली थी। इसी सूचना के बाद एसटीएफ ने अमित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से फर्जी दरोगा का फर्जी आई कार्ड बरामद किया गया है। अमित के खिलाफ पूर्व के मुकदमों की जानकारी भी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts