मेरठ के बाद अब बागपत में खुला क्लब फुट क्लिनिक

 सीएमओ ने किया विधिवत शुभारंभ,जन्मजात बीमारी का हो सकेगा उपचार
मेरठ-बागपत।  संयुक्त जिला अस्पताल बागपत में  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बीमारी क्लब फूट व क्लब फूट क्लिनिक का शुभारंभ मिरॅक्ले फिट इंडिया के सौजन्य द्वारा कराया गया।क्लिनिक का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार चौधरी;संयुक्त जिला अस्पताल बागपत  के द्वारा किया गया।
 मिरॅक्ले फीट इंडिया डीईआईसी मैनेजर डॉ अनुज गैरा  व ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रियदर्शी सागर, व राबीएसके प्रोग्राम जिला नोडल डॉ गजेंद्र सिंह व डीसीपीएम नोशाद व डी पीएम  प्रमोद  व संयुक्त जिला अस्पताल बागपत क्वालिटी मैनेजर डॉ चैतन्य व राबीएस के टीम ओर मिरॅक्ले फीट इंडिया से सौरभ कुमार चौहान डीपीई रहे। उन्होंने  बताया  कि क्लब्फूट एक विकृति है जो कि ठीक कि जा सकती है। ये विकृति 700 बच्चो में 1 को होती है और यह जन्म के समय ही पहचान की जा सकती है जीन बच्चो के पंजे अंदर की तरफ मुड़े होते है दोनों या एक तो सीटीईवी विकृति है इसका इलाज जन्म से 21 दिन से 2 साल तक के बच्चे का इलाज किया जाता है।  इलाज में सर्वप्रथम बच्चे को साप्ताहिक 7.7 दिन के अंतराल पर कास्ट प्लास्टर किया जाता है 5-7 बार उसके बाद टेनोटोमी छोटा सा चीरा लगाकर टेंडेंट को हटाया जाता है  उसके पशचात उसको ब्रेशविशेष प्रकार के जूते दिए जाता है जो कि 4.5 साल तक आयु तक पहना जाता है और समय समय पर बुलाकर उनको बदला जाता है यह सब इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है।  उन्होंने बताया कोई इस बीमारी के संबंध में संयुक्त जिला अस्पताल बागपत कमरा नंबर 16 व 17  में गुरुवार को १० से २ बजे तक संपर्क कर सकता है।  

1 comment:

  1. Casino Game For Sale by Hoyle - Filmfile Europe
    › casino-games › casino-games nba매니아 › casino-games › casino-games Casino Game titanium flat iron for sale by Hoyle on https://octcasino.com/ Filmfile Europe. Free shipping for most countries, no kadangpintar download required. Check the deals https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ we have.

    ReplyDelete

Popular Posts