लुप्त हो रहीं भारतीय कलाओं को जीवंत करेगा संस्कार भारती 


- संस्कार भारती मेरठ महानगर की बैठक आयोजित


मेरठ। संस्कार भारती मेरठ महानगर की कोर समिति की बैठक मेरठ प्रान्त अध्यक्ष डॉ0 वागीश दिनकर की अध्यक्षता में आई0आई0एम0टी0 विश्वविद्यालय गंगानगर, मेरठ में हुई। बैठक में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव अन्तर्गत संस्कार भारती द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर अपना मार्गदर्शन करते हुए कहा कि संस्कार भारती द्वारा भारतीय कला एवं कलाकारों का संरक्षण व संवर्द्धन करते हुए राष्ट्रीय प्रदेश व जनपद स्तर पर कलाकारों को कला का उचित स्थान प्रतिष्ठापित कर आगे बढ़ाना लक्ष्य है। भारतीय कलाएं जो लुप्त होने की स्थिति में हैं उनको जीवन्त कर उनके संरक्षण एवं संवर्द्धन का कार्य करना है। डॉ0 दिशा दिनेश महामंत्री ने संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का अद्यतन वृत प्रस्तुत किया। बैठक में डॉ0 सुधाकर आशावादी प्रान्तीय महामंत्री, श्री इन्द्रपाल शर्मा प्रान्तीय सहमहामंत्री, श्री चन्द्रगुप्त कथूरिया, वीरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष, शीलवर्द्धन, प्रान्तीय विभाग संयोजक उपस्थित रहे। डॉ0 मयंक अग्रवाल, अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts