सड़क चैड़ीकरण के लिए चला बुल्डोजर, निर्माण तोड़े


विवाह मंडप, कालेज समेत कई दुकानों को किया ध्वस्त, पुलिस फोर्स ने लाठियां भांजीं कई हिरासत में

मेरठ। मवाना रोड के चैड़ीकरण के लिए मंगलवार सुबह अफसरों का भारी भरकम दस्ता मय बुल्डोजर के पहुंच गया। मौके पर भारी पुलिस बल को भी लगाया गया। सड़क चैड़ीकरण में बाधा बन रहे एक विवाह मंडप समेत कई दुकानों को बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। हालांकि यहां व्यापारियों ने विरोध करने की कोशिश की पर उनकी एक न चली। यहां एनएचएआई पहले ही मुआवजा दे चुका है। विरोध करने वाले कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
   मवाना रोड पर एनएचएआई के अधिकारी, एसडीएम सदर तहसील के अधिकारी व भारी पुलिस बल के साथ सड़क के चैड़ीकरण के लिए तोड़फोड़ के लिए पहुंचे। उन्होंने दस कर दिया। इस दौरान अफसरों के निर्देश पर पैराडाइज रिजॉर्ट के गेट को तोड़ दिया गया। यह गेट सड़क निर्माण में बाधा बन रहा था। अफसरों का कहना है कि मंडप स्वामी को पहले ही कहा जा चुका था पर उसने कोई ध्यान नहीं दिया। इस बीच तोड़फोड़ अभियान के चलते लोगों ने जमकर विरोध किया और व्यापारी नेताओं तथा जन प्रतिनिधियों को बुलाने के लिए फोन भी किए पर कोई मौके पर नहीं पहुंचा। ऐसे में विरोध करने वालों पर पुलिस फोर्स ने लाठियां भांजीं, और खदेड़ दिया। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। सड़क चैड़ीकरण के लिए निकली टीम का अभियान दोपहर बाद भी चलता रहा और तमाम निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि सभी लोगों को अवैध निर्माण हटाने के लिए कई बार चेतावनी दी गई। ऐसे में टीम को बुल्डोजर के जरिये खुद ही बाधा बन रहे निर्माणों को गिराने के लिए आना पड़ा। आसपास की कई दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts