छात्रों ने बनाई सौर ऊजा से चलने वाली बाइक

मेरठ। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच मेरठ में आईटीआई के स्टूडेंट्स ने सोलर से चलने वाली बाइक बनाई है। ये बाइक सूर्य की रोशनी से चार्ज होती है और ठीक वैसे ही फर्राटा भरती है जैसी अन्य सामान्य बाइक। मात्र पंद्रह दिनों में आईटीआई के छात्रों ने सोलर संचालित बाइक बनाकर कमाल किया है।
   पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच मेरठ में आईटीआई के छात्रों ने ऐसी बाइक तैयार की है जो सूर्य की रोशनी से चलती है। आईटीआई साकेत के छात्रों ने मात्र पंद्रह दिनों के अंदर उस बाइक में सूर्य की रोशनी से जान डाल दी है, जो बिलकुल कबाड़ हो चुकी थी. इन स्टूडेंट्स ने सोलर संचालित बाइक बनाकर कमाल किया है। आईटीआई की प्रदर्शनी में इस बाइक को प्रदर्शित किया गया तो सभी दंग रह गए। छात्रों के मुताबिक, इस बाइक को सूर्य की रोशनी में तीन से चार घंटे रखा जाता है। फिर 180 किलोमीटर तक बिना किसी खर्चे के फर्राटा भरती है। आईटीआई के छात्रों ने बाइक के पेटेंट की तैयारी कर ली है। छात्रों का कहना है कि सोलर बाइक में बिना एक रुपया खर्च किए आप बाइक राइड का मजा ले सकते हैं। आईटीआई साकेत के कोऑर्डिनेटर बनी सिंह चैहान का कहना है कि सोलर संचालित बाइक को बाजार में आम जनों के लिए भी उपलब्ध कराने की योजना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts