मवाना में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग

बुझाने में जुटीं कई दमकल की गाड़ियां

मेरठ। मवाना में बुधवार दोपहर को एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। बताया गया कि यहां फिटकरी रोड स्थित एक केमिकल फैक्टरी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं मेरठ और हापुड़ जिले से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है। दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।
बताया गया कि फैक्टरी में दर्जन भर मजदूर काम कर रहे थे। वहीं आग लगने से भगदड़ मच गई, समय रहते मजदूर जान बचाकर बाहर निकल आए। आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या फिर किसी अन्य वजह से लगी है इसका अभी पता नहीं चल सका है।
बताया गया कि फैक्टरी में आग लगते ही केमिकल से भरे बैरल तेज धमाकों के साथ फटते गए और आग भीषण होती गई। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts