सरधना पुलिस ने ट्रकों से सरिया चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को भेजा जेल 

सरधना (मेरठ) सरधना पुलिस को 6 माह पहले उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रकों से सरिया चोरी करने वाले बड़े गिरोह को पकड़ा था । गिरोह के 9 सदस्यों को मौके से गिरफ्तार किया गया था। जबकि तीन लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए थे । पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 8 कुंटल सरिया, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 6 एंगल, 4 लोहे की प्लेट व सरिया तोलने वाली बड़ी प्लेट समेत एक डीसीएम को बरामद किया था । अब उसी गैंग के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

बतादें कि सरधना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीते वर्ष 7 सितंबर को चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर झिलमिल रेस्टोरेंट के बाहर खड़े सरिया व एंगल से भरे ट्रकों पर छापामार कार्रवाई की थी पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया था पकड़े गए लोगों ने अपना नाम जयन्त पुत्र राजसिंह निवासी ग्राम मुल्हेडा थाना सरधना, किशोर कुमार पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी चेरो थाना हरनौत जिला नालन्दा बिहार, अल्ताफ पुत्र इकबाल निवासी सुजडू थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, कफील पुत्र हामिद निवासी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली मुजफ्फर नगर, अकरम पुत्र छोटन निवासी ग्राम सोमदत्त थाना किला परिक्षितगढ़ जनपद मेरठ, आबिद पुत्र शाजिद निवासी सोमदत्त थाना किला परिक्षितगढ़ जनपद मेरठ, अज्जू पुत्र शकील निवासी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, शहनवाज पुत्र हनीफ निवासी जसोई थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर, सोनू उर्फ शहनवाज पुत्र इस्लाम निवासी सूजड़ू की चुंगी माडल टाऊन थाना मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, बताया था। जिन के कबजे से चोरी का सरिया करीब करीब 8 कुन्तल लोहा चादर, लोहे की 6 इन्गल व एक इलेक्ट्रानिक काँटा मय मीटर व वजन रखने की प्लेट तथा चोरी के सरिया बेचने से कुल 105670/- रूपये बरामद हुये । मौके से भागने वालों के नाम सेन्की निवासी बहलना थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, मनोज निवासी वलीदपुर थाना दौराला जनपद मेरठ, ट्रक यूपी-12 एटी 7107 का चालक नाम पता अज्ञात बताया था। उसी गैंग से जुड़े शुभम कर्णवाल पुत्र सतपाल निवासी बहलना थाना मंसूरपुर जनपद मुज़फ्फर नगर को मुखबिर की सूचना पर चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग गंग नहर पटरी पर चोटीवाला रेस्टोरेंट के निकट से गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts