टाटा स्टील ने साहिबाबाद में युवाओं के साथ मनाया पृथ्वी दिवस

साहिबाबाद। समुदाय के साथ धरती मां से जुड़े अपने ज्ञान को सार्थक बनाने और नागरिकों को पर्यावरण तथा प्रकृति के संरक्षण हेतु जरूरी कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टाटा स्टील ने साहिबाबाद स्थित अपने प्लांट के नजदीकी गाजियाबाद जिले के महाराजपुर के समुदाय के किशोरों और युवाओं के साथ पृथ्वी दिवस मनाया।
टाटा स्टील साहिबाबाद के एग्जीक्यूटिव प्लांट हेड मुकेश कुमार ने इस पहल के बारे में चर्चा करते हुए कहा, हमारे प्लैनेट की रक्षा करना और समुदाय एवं इकोसिस्टम को वापस लौटाना हमारे लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहा है। इस पहल में युवाओं को शामिल करके, हमारा लक्ष्य उनमें अपने ग्रह के प्रति सकारात्मक रवैया पैदा करना है हम समुदाय को एक साथ आने और अपने ग्रह के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह पहल एनजीओ पार्टनर युनाइटेड वे दिल्ली द्वारा कार्यान्वित टाटा स्टील फाउंडेशन के वृहद इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट थू्र इनोवेटिव अप्रोच (आईडीआईए) प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में समर्पित हस्तक्षेप और युवा सशक्तिकरण के माध्यम से समुदाय का समग्र विकास करना है। टाटा स्टील साहिबाबाद के सीएसआर और एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से अपने प्लांट के पास हमारी प्रमुख स्टील कंपनी द्वारा विकसित एक छोटे से पार्क शाही बाग में पृथ्वी दिवस के महत्व पर ग्राउंड सेशन का आयोजन किया गया, इसके बाद हमारे प्लैनेट के संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम के उदाहरण के तौर पर एक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जहां 100 पौधे लगाए गए। इस बार अर्थ डे 2022 का विषय है, इंवेस्ट इन आवर प्लैनेट जो व्यवसायों को सस्टेनेबल अभ्यासों की ओर परिवर्तित करने का आह्वान करता है। आईडीआईए परियोजना के माध्यम से टाटा स्टील ने दिसंबर में कोविड जागरुकता रथ नामक एक सामुदायिक जागरूकता अभियान भी शुरू किया था जिसमें अभिनव संदेशों को प्रदर्शित करते हुए और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार पर जिंगल बजाने के माध्यम से लोगों से अपना टीकाकरण कराने का आग्रह किया गया था।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts