मंडलायुक्त से मिला संयुक्त व्यापार संघ का प्रतिनिधि मंडल

मेरठ।संयुक्त व्यापार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री दलजीत सिंह  के नेतृत्व में मंडल से उनके कैंप कार्यालय पर मिला।  जिसमें शनिवार को जगन छोले भटूरे वाले का अस्थाई शेड को तोड़ने के विषय पर विरोध जताया गया।
 व्यापारियों ने कहा संयुक्त व्यापार संघ किसी भी अतिक्रमण का कोई समर्थन नहीं करता परंतु नगर आयुक्त  से 10 दिन पहले मुलाकात हुई थी उसमें यह तय हुआ था कि 3.50 फीट  का शेड मान्य रहेगा परंतु जगन छोले भटूरे वाले का फोल्डिंग शेड को भी अतिक्रमण दल ने तोड़ दिया  प्रतिनिधि मंडल ने अपना विरोध व्यक्त किय। मंडल आयुक्त ने परिवर्तन दल अधिकारियों को बुलाकर बात करने की बात कही है भविष्य में ऐसा ना हो इस का आश्वासन दिया।  उन्होंने कहा कि पॉलिथीन कैरी बैग पूर्णतया बंद रहेगा परंतु पैकिंग मैटेरियल जब तक कोई गाइडलाइन नहीं चलता रहेगा। प्रतिनिधियों में वरिष्ठ मंत्री ललित अमूल,मीडिया प्रभारी रजनीश कौशल, सुधांशु महाराज ,मयंक जैन ,अशोक रस्तौगी, पवन गर्ग, जगन छोले भटूरे वाले आदि शामिल रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts