क्रूज ड्रग पार्टी मामला
 एनसीबी के दो अधिकारी सस्पेंड
मुंबई (एजेंसी)।
द कार्डिलिया क्रूज ड्रग पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दो अधिकारियों, विश्व विजय सिंह और आशीष रंजन प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है।
एनसीबी एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह की ओर से इस संबंध में जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बड़ा कदम उठाया है। साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित गवाटे को मुंबई एनसीबी जोनल डायरेक्टर बनाया गया है। यह पद एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को हटाए जाने के बाद से रिक्त था।
जानकारी के अनुसार एनसीबी की मुंबई टीम ने 2 अक्टूबर को द कार्डिलिया क्रूज शिप पर ड्रग पार्टी के नाम पर छापा मार कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल था। यह कार्रवाई तत्कालीन मुंबई एनसीबी टीम समीर वानखेड़े के नेतृत्व में की गई थी और आशीष रंजन प्रसाद और वी. वी. सिंह जांच करने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts