पूर्व मंत्री हाजी याकूब की मीट फैक्ट्री पर बुलडोजर चलाने की तैयारी,
ध्वस्तीकरण की अधिकारी ले रहे विधिक रायमेरठ। बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री अलफहीम मीटैक्स पर एमडीए बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर विधिक राय ली जा रही है।
याकूब कुरैशी की फैक्टरी का भू.उपयोग बदलने का आवेदन पहले ही शासन ने निरस्त कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ याकूब कुरैशी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। इस बीच पुलिस.प्रशासन समेत छह विभागों की टीम ने संयुक्त छापा मारकर फैक्टरी में बिना किसी अनुमति के निर्यात के लिए रखा 2460 क्विंटल मीट बरामद किया था। सोमवार को खुले में रखा करीब 80 क्विंटल मीट सोमवार को नष्ट भी कर दिया गया है।
हाजी याकूब की हापुड़ रोड स्थित यह फैक्टरी 13 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनी है। इसमें से 10 हेक्टयेर भूमि सार्वजनिक सुविधाओं वाली सरकारी भूमि, एक हेक्टेयर में ग्रीन बेल्ट और 0.234 हेक्टेयर भूमि रोड वाइडनिंग की है।
No comments:
Post a Comment