धूमधाम से हुआ स्काउट गाइड शिविर का समापन 

परीक्षितगढ़ शताक्षी कॉलेज आफ एजुकेशन चितवाना में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का  समापन धूमधाम से किया गया। शिविर मे प्रतिभाग करते हुए छात्र-छात्राओं की पांच टोलियों ने कॉलेज प्रांगण में सुंदर-सुंदर रंगोलियां बनाई व तंबुओं की सजावट की जिनका निरीक्षण ब्लाक प्रमुख ब्रह्म सिंह व ग्राम प्रधान आसिफाबाद संजीव कुमार ग्राम प्रधान समसपुर बिन्नू तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुंदर सिंह द्वारा किया गया। सभी टोलियों    का कार्य प्रथम श्रेणी का रहा। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व देश भक्ति नाटक प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने स्काउट गाइड अधिकारी सोमेंद्र सिंह का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। प्राचार्य डॉ अब्दुल सलीम कॉलेज चेयरमैन मोनू तोमर व अध्यक्ष राजेंद्र नागर ने अतिथियों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। इस अवसर पर केशव सिंह मनीषा विकल अंजली भाटी दीपक प्रिंस चौधरी सुमित गुलसबा  प्राची आशीष नागर शिवानी कोमल हिमानी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts