डीन हमला प्रकरण

 प्रोफेसर डॉ0 आरती की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी,
 सामने आया शामली कनेक्शन
मेरठ। कृषि विवि में डीन वेटनरी पर हमले के मामले में फरार चल रही डॉ आरती की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। गत मंगलवार को शामली पुलिस ने हरौली माजरा मुजफ्फरनगर निवासी शातिर बदमाश अनिल को पकड़ा था। उसके पास से एके.47 सहित 1400 कारतूस बरामद किए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि डीन पर हमले के मामले में जेल में बंद अनिल बालियान द्वारा बदमाशों को हथियार मुहैया कराए गए। दौराला पुलिस ने शामली पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी ली है और आरोपी अनिल से पूछताछ करने दौराला पुलिस शामली जाएगी। वहीं दूसरी ओर डीन पर हमले के एक अन्य आरोपी नदीम के रिमांड के लिए पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।
11 मार्च को कृषि विवि के डीन वेटनरी डॉ राजवीर सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। डॉ राजवीर सिंह का उपचार चल रहा है। पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा था। एक आरोपी नदीम ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मुख्य आरोपी डॉ आरती फरार है। डॉ आरती को कृषि विवि प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच शुरू हो गई है। डॉ आरती ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अपील की हुई है, इस पर सात अप्रैल को सुनवाई होनी है। माना जा रहा है यदि सात अप्रैल को कोर्ट से डॉ आरती को राहत नहीं मिली तो पुलिस मोदीपुरम से लेकर मध्य प्रदेश तक डॉ आरती की संपत्ति की जांच कर कुर्क करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts