नानवेज के शक में हिन्दू संगठनों ने होटल में की तोड़फोड़

हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला हुआ दर्ज
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने किया फलैग मार्च

सरधना। नानवेज की बिक्री के शक में हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पुलिस चैकी के निकट एक दुकान और ठेली का सामान बिखेरते हुए दुकानदारों के साथ मारपीट की। जिसके चलते क्षेत्र में भगदड़ मच गई, और अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना पुलिस ने दोनों दुकानदारों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं एसडीएम और सीओ ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए नगरवासियों से सभी त्योहार सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।
     शनिवार से नवरात्रे शुरू हो गए हैं। जिसके चलते नगर में मीट और इससे निर्मित सभी सामान की बिक्री प्रतिबंधित है। बताया गया है कि दोपहर के समय हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता पुलिस चैकी बस स्टैंड के निकट पहुंचे, जहां जायका रेस्टोरेंट और एक ठेली वाले की सोयाबीन से बनी बिरयानी समेत तमाम खाने का सामान बिखेर दिया। जबकि दुकानदारों का कहना था कि नवरात्रों के समय वे नानवेज के बजाय वेज खाना बेचते हैं। इस बीच हंगामे को देखते हुए क्षेत्र में भगदड़ मच गई, और लोग अपने प्रतिष्ठान बंद करने लगे। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए। शहीद द्वार के पास कुछ कार्यकर्ता पुलिस को मिले, जिन्हें रोकने के प्रयास में उनके बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
    त्योहार के मौके पर इस हंगामे की सूचना पर सीओ आरपी शाही और थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए दुकानें खुलवाकर स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास किया। वहीं विधायक अतुल प्रधान की धर्मपत्नी सीमा प्रधान भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचीं, और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से वार्ता करके इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। वहीं एसडीएम सूरज पटेल ने थाने पहुंचकर पूरी घटना के बारे में जानकारी लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने भी नगरवासियों से त्योहार मिलजुलकर मनाने की अपील की।
 इस संबंध में नगर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी मौहम्मद जाहिद पुत्र ताजूदीन और साजिद पुत्र श्री हाजी शाहिद निवासी मौहल्ला शेखान की ओर से दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों की ओर से बताया गया कि सचिन खटीक पुत्र सोमपाल निवासी गढ़ी खटीकान,  मोहित ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी गुजरान गेट, आशीष पुत्र भरत सिंह निवासी पुलिस चैकी चमारान, विक्की सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी तहसील रोड, ऋषभ जैन पुत्र नामालूम निवासी गुजरान गेट, दीपक विश्वकर्मा पुत्र भोपाल निवासी गुजरान गेट, योगेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी गुजरान गेट, अजय सैनी पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी तहसील रोड, व लगभग 20 अज्ञात युवक लाठी डंडे व धारदार हथियारों के साथ इकटठा होकर आए। तथा आते ही उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए उनकी दुकान का सामान और ठेली पलट दी। जिससे उनका सारा सामान सड़क पर बिखर गया। दुकानदारी के करीब पांच-पांच हजार रुपये भी लूट लिए। साथ ही उनको गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उपरोक्त लोगों ने हथियार लहराकर पूरी मार्केट को आतंकित कर दिया, जिस कारण भयभीत दुकानदारों में भगदड़ मच गई। रिपोर्ट में आरोप है कि हमलावर धमका कर गए है कि अगर तुमने हमारे विरुद्ध थाने में रिपोर्ट कराई, तो हम सरधना में दंगा करा देगे, तथा तुम्हे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं होटल और ठेली वाले के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद शाम के समय सीओ सरधना आरपी शाही, थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा, क्राइम इन्स्पेक्टर शिव प्रकाश ने थाना सरधना व थाना सरूरपुर पुलिस के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts