हिन्दू नववर्ष पर जिमखाना मैदान में 521 कुंडीय जनचेतना महायज्ञ


मेरठ। नव संवत्सर 2079 के उपलक्ष में शनिवार को जिमखाना मैदान में अद्भुत छटा बिखरी। मैदान में अत्यंत मनोहारी दृश्य के बीच केसरिया रंग की ओम पताकाओं एवं प्रेरणास्पद सूक्तियों एवं चित्रों से सुसज्जित पंडाल उपस्थित जनसमुदाय को आध्यात्मिकता एवं धार्मिक भावनाओं से सराबोर किया। वेद मंत्रों की मधुर ध्वनि ने श्रद्धालुओं के हृदयों में अमृत वर्षा की। नव संवत्सर के अवसर पर आर्य समाज की ओर से 521 यज्ञकुंडो में जनचेतना महायज्ञ हुआ।
   महायज्ञ का आरंभ मेरठ पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा ओम है जीवन हमारा, ओम प्राणाधार है, आश्रम द्वारा आयोजित शतांशु एवं गुरुकुल के ब्रह्मचारियों ने किया। योगेश मुवार, सुशील बंसल, शामिल हुए और यज्ञ में हिस्सा लिया। मानवता एवं विश्व कल्याण के लिए स्वस्ति वाचन एवं शांति करणम मंत्रों का पाठ किया। यज्ञ के ब्रह्मा महर्षि दयानन्द सरस्वती रहे। कार्यक्रम में गुरुकुल प्रभात हरिद्वार से पधारे आचार्य सोमदेव स्वामी के चरणों में पुष्प अर्पित कर ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने भी आशीर्वाद लिया। मुख्य संयोजक राजेश सेठी रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts