पृथ्वी दिवस के मौके पर पक्षियों को पानी रखने के लिए वितरित किए सकोरे


मेरठ। आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कमिश्नरी चौराहे पर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए। क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने सभी लोगों से अपील कि है लोग अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर जरूर रखें। जिस प्रकार मनुष्यों को गर्मियों में ज्यादा प्यास लगती है उसी प्रकार पक्षियों को भी गर्मियों में अधिक प्यास लगती है। पक्षी स्वयं लेकर पानी नहीं पी सकते इसलिए मनुष्यों का दायित्व है कि पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करें। पानी का बर्तन ज्यादा गहरा नहीं होना चाहिए। जिससे पक्षी के डूबने का खतरा ना रहे। पक्षी अपनी प्यास भी आसानी से बुझा सके। बर्तन में प्रतिदिन साफ पानी भरे पक्षियों को पानी पिलाने का धार्मिक महत्व भी है। पक्षियों को पानी पिलाने से पित्र दोष और वास्तु दोष दूर होते हैं। समाजसेवी विपुल सिंघल ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि अपने प्रतिष्ठानों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था जरूर करें। इस अवसर पर लक्ष्मी शर्मा राहुल मुकुल संजीव विपुल सिंघल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts