लाल रंग उत्साह, उमंग व साहस का प्रतीक है- अलका शर्मा


सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के किंडर सैक्शन में मनाया गया 'कलर्स'डे'

सरधना (मेरठ) नगर में कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में विभिन्न रंगों के तहत शुक्रवार को  रेड डे के साथ कलर्स डे का समापन किया गया । कक्षा प्री-नर्सरी से यू. के. जी तक के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापिकाएं सभी रेड ड्रेस में दिखाई दिए । रेड डे के अवसर पर कक्षाओं को रेड बलून से सजाया गया । कक्षाओं में अध्यापिकाओं में बच्चों को लाल रंग की वस्तुओं, फ्लों, सब्जियों आदि से अवगत कराया तथा लाल रंग से सम्बन्धित प्रश्न पूछे । लंच टाईम में अध्यापिकाओं संग बच्चों ने तरबूज की चाट, ब्रेड-जैम सैंडविच, स्ट्रॉबेरी आदि का आनंद लिया।


इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह व प्रबंधक शाल्विक जैन तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने बच्चों को बताया कि लाल रंग उत्साह, उमंग व साहस का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि हमारे ब्लड का रंग भी लाल होता है। इस तरह रेड डे के साथ 'कलर्स डे' का समापन किया और बच्चों को विद्यालय में होने वाली अगली एक्टीविटी 'रेनी डे' का एलान किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts