ऊर्जा राज्यमंत्री ने विद्युतीय कार्यों/योजनाओं के सम्बन्ध में की समीक्षा
मेरठ। ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जामंत्री डॉ0 सोमेन्द्र तोमर ने प्रबन्ध निदेशक, निदेशकगण तथा निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ में, विद्युत योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने निगम के अन्तर्गत चल रहे विद्युतीय कार्यों/योजनाओं से ऊर्जा राज्यमंत्री को अवगत कराया।
उर्जा राज्य मंत्री ने ग्रीष्म ऋतु में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि जिन बिजलीघरों पर ओवर लोडिंग की समस्या है उसे शीघ्र समाप्त किया जाये तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। मंत्री द्वारा झटपट योजना, निवेश मित्र के अन्तर्गत नये विद्युत संयोजनों को जारी करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
ऊर्जा राज्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बनाये जा रहे बिजलीघरों एवं वर्तमान में कार्यरत महत्वकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने विद्युत लाईन हानियों को न्यूनतम करने और झटपट कनेक्शन योजना के अन्तर्गत विद्युत संयोजनों में सिंगल विन्डों के तहत पारदर्शिता लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक मेें आईपी सिंह निदेशक(वाणिज्य/कार्मिक एवं प्रशा), एलके गुप्ता निदेशक(वित्त), राजीव कुमार मुख्य अभियन्ता(वाणिज्य), आरपी सिंह मुख्य अभियन्ता एचआरए, शेखर अग्रवाल मुख्य अभियन्ता(पारेक्षण-पश्चिम), चिराग अग्रवाल पीआरओ ऊर्जा राज्यमंत्री, जितेश ग्रोवर, कम्पनी सचिव, राजेन्द्र भान सिंह अधीक्षण अभियन्ता मुख्यालय, राजेश सिंह अधीक्षण अभियन्ता वाणिज्य-तृतीय, संदीप पाण्डेय अधीक्षण अभियन्ता भण्डार, अजय कुमार ओझा अधीक्षण अभियन्ता कार्यशाला, अरब सिहं अधीक्षण अभियन्ता निर्माण, मदनपाल ंिसंह अधिशासी अभियन्ता मुख्यालय, रवि कुमार अधिशासी अभियन्ता आईटी, अजय कुमार अधिशासी अभियन्ता वाणिज्य, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment