आयुर्वेद में है पोस्ट कोविड समस्याओं का समाधान

- आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज चिकित्सालय निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन
मेरठ। 
कोविड रोग से मुक्त होने के बाद रोगियों के सामने अनेक दूसरी समस्याएं आ रही हैं जिनका समाधान आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं परामर्श के द्वारा सुगमतापूर्वक किया जा सकता है। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज चिकित्सालय में बुधवार को आयोजित निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर को संबोधित करते हुए चिकित्सालय के डीएमएस डा0 एसके तंवर ने बताया कि चिकित्सालय में रोजाना अनेक ऐसे रोगी आ रहे हैं जो कि कोरोना मुक्त तो हो गये हैं लेकिन उनको दूसरे रोगों ने जकड़ लिया है। ऐसे मरीज चलने पर सांस फूलना, पेट में जलन, गैस, डकार आना, भूख में कमी, बदन दर्द रहना, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, चक्कर आना, शरीर पर सूजन आना, ब्लड शुगर का बढ़ जाना, ब्लड प्रेशर कम या अधिक आना, मानसिक समस्याएं जैसे अकारण डर लगना, चिन्ता, मन में नकारात्मक विचारों का आना, नींद में कमी, काम में मन न लगना, कभी-कभी हल्का बुखार महसूस होना आदि समस्याओं से जुझ रहे हैं। इन समस्याओं को आयुर्वेदिक चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा, ऋतु अनुसार आहार विहार का सेवन, दिनचर्या में परिवर्तन, रोगी को उचित परामर्श आदि के द्वारा दूर किया जा सकता है।
शिविर में दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी रोगी उपचार कराने आये जिनको आयुर्वेदिक चिकित्सा विषेशज्ञों की टीम के द्वारा परामर्श दिया गया। शिविर में डा0 शॉन कुमार पंचकर्म विशेषज्ञ, डा0 अंजली पूनिया, डा0 गंुजन, डा0 कुलसूम, डा0 नेहा, डा0 परिक्षित, डा0 अनुपमा, डा0 राकेश पवार प्राचार्य, डा0 संदीप कुमार निदेशक प्रशासन, अन्जु, रूबी, एवं प्रविन्द्र आदि उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts