स्वस्थ राष्ट्र ही तरक्की कर सकता हैं, हम सब स्वस्थ, मजबूत व आदर्श राष्ट्र बनाने में निभाये अपनी.अपनी भूमिका.  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री

 प्रधानमंत्री ने आज गरीब की पहुंच तक बडे.बडे अस्पतालों में ईलाज कराने की सुविधा करायी उपलब्ध.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओ के 31 लाभार्थियो को कार्ड किये वितरित
आशा बहने स्वास्थ्य सेवाओ की चतुर्थ पिलर,आशाओ से किया संवाद स्थापित

मेरठ ।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने  विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि स्वस्थ राष्ट्र ही तरक्की कर सकता हैं। उन्होने कहा कि हम सब स्वस्थ, मजबूत व आदर्श राष्ट्र बनाने में अपनी.अपनी भूमिका अदा करे। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री ने आज गरीब की पहुंच तक बडे.बडे अस्पतालों में अपना ईलाज कराने की सुविधा उपलब्ध करायी है और यह सब उनकी दूरदर्शी सोच व उनकी पहल पर प्रारंभ की गयी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कारण संभव हुआ।  स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न योजनाओ के 31 लाभार्थियो को कार्ड भी वितरित किये।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश सहित विदेशो में भी तीन प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है जिसमें प्राईमरी स्वास्थ्य सेवाएं, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं व जिला अस्पताल है। उन्होंने कहा कि आशा बहने स्वास्थ्य सेवाओ की चतुर्थ पिलर स्तंभ है क्योंकि वह घर.घर जाकर न केवल फीडबैक लेती है बल्कि बीमार मरीजो की जानकारी भी उपलब्ध कराती है। उन्होने कहा कि 01 हजार की जनसंख्या पर 01 आशा बहन होती है। उन्होने नंगला जमालपुर ब्लाक जानी की बेबी, अफजाल पावटी की ममता आदि आशा बहनो से संवाद किया। सभी ने प्रसन्नचित भाव में अपने कार्य बताये।  मंत्री जी उन्हें शुभकामनाएं दी।



केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियो से संवाद किया। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना छत्तीसगढ में प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी जिसमें  05 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं कार्डधारक को विभिन्न सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में विभिन्न गंभीर बीमारियों के इलाज तक के लिए उपलब्ध होती है। उन्होने कहा कि इस सेवा के प्रांरभ होने से गरीब को बडे.बडे अस्पतालो में इलाज की सुविधा में मिली तथा बडे डाक्टर भी उनका ईलाज करते है। कहा कि आयुष्मन भारत हैल्थ एकाउंट आभा एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसमें व्यक्ति अपना हैल्थ रिकार्ड रख सकता है। मोबाइल ओटीपी के माध्यम से डाक्टर उसको देख सकता है। यह एक अच्छी व्यवस्था है हर एक नागरिक को इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होने सभी से अपील की कि वह आभा योजना का लाभ लें तथा कहा कि अपने पडोस में रहने वाले ऐसे पात्र व्यक्ति जो आयुष्मान भारत योजना के पात्र हो को योजना का लाभ दिलाने में आगे आये।



उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान पूरी दुनिया ने भारत द्वारा किये गये कोविड कंट्रोल व टीकाकरण के कार्यों को देखा। भारत जैसे विशा
 देश में  प्रधानमंत्री जी के सफल नेतृत्व में मजदूरोए श्रमिको बेसहारा लोगो की मदद की गयी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में कोविड के दौरान अच्छा कार्य हुआ। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को तरक्की मिले उसको कार्य मिले, उसको अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले।
संासद  राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए सबसे पहली जरूरत स्वच्छता है। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से लाखो लोगो को लाभ मिला है। उन्होने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाओ में विस्तार हुआ है जिसका सीधा लाभ आमजन तक पहुंचा है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डा. पूजा शर्मा ने बताया कि जनपद में करीब 251000 आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी है। उन्होने बताया कि जनपद में 67 चिकित्सालय सूचीबद्ध है जिसमें 15 सरकारी व 52 प्राईवेट है। उन्होने बताया कि गत चार वर्षो में 37 करोड 47 लाख का भुगतान चिकित्सालयो को किया गया है। उन्होने बताया कि 17 अप्रैल से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 तक योग के 25 सत्र लगाये जायेंगे।
कोविड कंट्रोल पर सर्विलांस अधिकारी डा0 अशोक तालियान ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण देते हुये बताया कि कोविड कंट्रोल में जनपद में अब तक करीब 77 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होने विभिन्न बिन्दुओ पर वृहद रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैाधरी अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. संगीता गुप्ता, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन,डा.प्रवीण गौतम, डीसीपीएम  हरपाल सिंह, बीपीएम मनीष बिसारिया सहित विभिन्न चिकित्सा अधीक्षक  आशाएं, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts