अगर धर्म लाभ उठना है तो स्वयं के द्वारा लाया हुआ गंगाजल ही शिवलिंग पर चढाएं : पुजारी औघडनाथ मंदिर 

भीख एवं दान में मिली वस्तु का पुण्य लाभ दान देने वाले को ही मिलता है


मेरठ। शिवलिंग पर चढने वाला गंगा जल का पुण्य लाभ उसी को मिलता है जो स्वयं जल हरिद्वार या अन्य धार्मिक नदियों से लाया गया हो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दिया गया गंगाजल शिवलिंग पर चढाने या घर में रखने का पुण्य लाभ उसे ही मिलेगा जिसने आपको लाकर दिया है.. अगर धर्म लाभ उठना है तो स्ंवम गंगाजल लेकर आयें यह बात औघडनाथ मंदिर के पुजारी शारग धर त्रिपाठी जी ने बीते शुक्रवार को शिव भक्तो को उस समय बताई जब एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार से हरिद्वार से गंगाजल मंगाकर शिवलिंग पर चढाया तभी उसके द्वारा पुछे जाने पर पुुुजारी जी ने बताया पुण्य लाभ कमाना है तो खुद हरिद्वार या अन्य धार्मिक स्थान से जल लेकर शिवलिंग पर चढाओगे तभी आप पुण्य लाभ के भागीदार  बनोंगे। वहीं महा शिवरात्रि  पर देखा गया है की औघडनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर हजारों लिटर गंगाजल श्रद्धालुओं को बांंटा जाता रहा है तथा श्रद्धालु गंगाजल की पवित्र महीमा के नतमस्तक हो कर दान मेें लिया हुआ जल शिवलिंंग चढाते है यह तो लोगों की धार्मिकता  के साथ छल हुआ इस सवाल पर उन्होंने  बताया भीख एवं दान में मिली वस्तु का पुण्य लाभ दान देने वाले को ही मिलता है। वहीं कुछ लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है उनका कहना है मंदिर समिति को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है और इस तरह के कैंप मंदिर के मुख्य गेट से हटाकर लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर लगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts