ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्यों ने निलोह गांव के आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाया श्रमिक दिवस 

Meerut। ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने शनिवार को आंगनवाड़ी निलोहा का दौरा किया जो संस्था ने गोद ली है और वहां जाकर श्रमिक दिवस मनाया । डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर बबिता सोम ने छोटे छोटे बच्चों को श्रमिक दिवस का अर्थ बताते हुए उनसे पढ़ाई को गंभीरता से लेने का महत्व समझाया संस्था के सदस्य उदित चौधरी ने बच्चों को कविता पढ़ने का तरीका भी सिखाया । संस्था की सदस्य सोनम वर्मा ने बच्चों को खेतों में ना जाकर स्कूल आने को कहा और काम ना करकर पढ़ाई की सलाह दी । संस्था के सदस्य यहां आज दूसरी बार गए हैं और बच्चों को और वहां की समस्याओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं । संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने गांव के प्रधान सतबीर सिंह का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया , उन्होंने डी.पी.ओ. विनीत कुमार सिंह का भी धन्यवाद किया जिन्होंने वहां की समस्याओं को सुनकर तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । श्रमिक दिवस के अवसर पर ऋचा सिंह , बबिता सोम , सोनम वर्मा , उदित चौधरी मुकेश आर्या ,सतबीर सिंह , रुद्राक्ष चौधरी , रेखा , सुंदर आदि उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts