किशोरी को बरामद कर अपहरणकर्ता को भेजा जेल


सरधना (मेरठ)  इकडी गांव से युवती को लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दबोचा। आरोपी के कब्जे से युवती को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं आरोपी सागर पुत्र रतन सिंह को भेजा जेल। आरोपी के खिलाफ युवती के परिजनों ने लिखाया हुआ था अपहरण का मुकदमा।


थाना सरधना क्षेत्र के गांव ईकडी निवासी नरेश पुत्र जयपाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि वह एक मजदूरी पेशा व्यक्ति है। प्रार्थी उसका परिवार रिश्तेदारी में बाहर गये हुए थे। घर पर प्रार्थी की नाबालिग बेटी अकेली थी। जब प्रार्थी व उसका परिवार शाम को लगभग 6:00 बजे घर पहुंचा तो देखा कि प्रार्थी की बेटी घर पर नहीं है। प्रार्थी ने अपनी बेटी को सभी सम्भावित स्थानों पर तलाशा किन्तु कोई सुराग नहीं मिला। प्रार्थी को गांव के ही सतपाल पुत्र परमू ने बताया कि तुम्हारी लड़की को मैंने  सफेद रंग की कार में सागर पुत्र रतन निवासी ग्राम ईकड़ी, थाना सरधना, जिला मेरठ के साथ मैंन रोड़ पर सरधना की ओर जाते देखा है। कार में अनिल उर्फ विक्की पुत्र मंगू निवासी ग्राम ईकड़ी, भी बैठा था। लड़की बहुत सहमी हुई थी। प्रार्थी की नाबालिग लड़की का उपरोक्त सागर अनिल उर्फ विक्की ने अपने साथियों की मदद से अपहरण कर लिया है। उपरोक्त सागर एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसने पहले भी प्रार्थी को उसकी बेटी सपना का अपहरण करने की धमकी दी थी। नरेश ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करने तथा उस की नाबालिग बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और मामले की पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सागर को पकड़ लिया और किशोरी को बरामद करने के बाद सागर को जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts