मंडल में कोरोना को लेकर अलर्ट, गाजियाबाद-नोएडा में स्थिति भयावह


मेरठ। कोरोना की चौथी लहर के मददेनजर मेरठ मंडल में स्वास्थ्य विभाग  कोविड मैनेजमेंट को नए सिरे से लागू कर रहा है। मंडल के जिलों में आक्सीजन प्लांट और नई सुविधाओं से लैस स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का आत्मबल कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए बढ़ा हुआ है। चिकित्सकों की माने तो यह नई लहर ओमिक्रोन की तरह ही हल्की है। लेकिन इसमें डेल्टा वैरिएंट के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि 23 तारीख को गाजियाबाद में 55, गौतमबुद्धनगर में 98 नए कोरोना मरीज मिले थे। मंडल में एक दिन में 154 मरीज अब तक मिले हैं। मेरठ में भी संक्रमितों का आंकड़ा दहाई तक पहुंच रहा है। ऐसे में रैपिड रिस्पांस टीम, सर्विलांस सेल, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से लेकर सरकारी एवं निजी कोविड अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने भी मेरठ में संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष एक प्रजेंटेशन दिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts