दो लाख की नगदी व स्विफ्ट कार की मांग के चलते विवाहिता का किया उत्पीड़न

सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के गांव खिरवा जलालपुर निवासी मांगेराम की पुत्री नीशा ने बताया कि उसकी शादी हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार दिनांक 30 अप्रैल 2021 को अभिलाश पुत्र सतबीर निवासी ग्राम पनवाडी थाना दौराला जिला मेरठ के साथ हुई थी। शादी में प्रार्थीनी के पिता ने खान पान व स्त्रीधन के रूप में करीब 15 लाख रूपये खर्च किये थे। परन्तु प्रार्थीनी के ससुराल वाले पति अभिलाश पुत्र सतबीर, ससुर सतबीर पुत्र सुल्तान, देवर विकास पुत्र तारे निवासीगण ग्राम पनवाडी थाना दौराला व नन्द करूना पत्नी विनोद व ननदोई विनोद पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बावरी थाना व जिला शामली शादी में दिये गये सामान से खुश नहीं थे तथा बात-बात पर कम दहेज लाने का ताना देकर प्रार्थीनी के साथ गाली-गलौच व मारपीट करते रहते है तथा प्रार्थीनी को भूखा प्यासा रखकर कमरे में बन्द रखते तथा प्रार्थीनी का शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करते रहते हैं। तथा प्रार्थीनी से मायके से दहेज के रूप में करीब 2 लाख रुपये नकद व एक सिफ्ट डिजायर गाडी लाने का दबाव बनाते थे प्रार्थीनी ने इन लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया कि मेरे पिता ने कर्जा लेकर मेरी शादी की है उनकी इतनी सामर्थता नहीं है कि वह तुम्हारी मांग को पूरा कर सके तो इस बात पर ये लोग प्रार्थीनी के साथ मारपीट करते थे। 26 अप्रैल 2022 समय करीब शाम 3 बजे इन लोगो ने प्रार्थीनी के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की तथा मुझे गाड़ी में डालकर मेरे मायके खिर्वा जलालपुर के बाहर लेकर आये, तथा गाड़ी से उतारकर मेरे साथ मारपीट की तथा इन लोगों में मुझे जान से मारने की नियत से मेरे गले में पड़ी चुन्नी से मुझे फाँसी लगा दी जिसे मेरी चीख निकल गयी, चीख पुकार होने पर आस पास के काफी लोगों को मौके पर आता देख ये लोग वहां से भाग गए। पीड़ित निशा किसी तरह अपने मायके पहुंची और उन्हें सारी बात बताई अपने मायके वालों के साथ थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए आरोपियों खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts