लखीमपुर खीरी हिंसा

- जमानत रद होने के बाद आशीष मिश्रा मोनू ने किया सरेंडर

लखीमपुर खीरी।
सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद होने के बाद आशीष मिश्रा मोनू ने रविवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया।  इसके बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को जेल भेज दिया है।
लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा के बारे में माना जा रहा था कि वह 25 अप्रैल को सरेंडर करेगा। इसी बीच उसने रविवार को ही सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अब उसके खिलाफ 26 अप्रैल को आरोप तय होंगे। 26 को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लखीमुर हिंसा के मुख्य आरोपी और गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप तय करने के लिए सुनवाई होनी है।
गौरतलब है कि आशीष मिश्रा को फरवरी के पहले हफ्ते में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जमानत मिली थी जो कि सुप्रीम कोर्ट ने रद कर उसको एक हफ्ते में सरेंडर करने का निर्देश दिया था। एक हफते का समय 25 अप्रैल तक था, लेकिन आशीष ने एक दिन पहले ही जिला अदालत में सरेंडर कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts