आग़ा खालिद शाह फाउंडेशन की ओर से मदरसे में बच्चों की मदद के लिए नगद राशि व कोरोना से बचाव की सामग्री वितरित की गई


सरधना (मेरठ) आगा खालिद शाह फाउंडेशन की ओर से दुनियावी व दीनी तालीम को बढ़ावा देने के लिए शानिवार को कैली गांव के बड़े मदरसा में कोविड किट के साथ सहयोग राशि दी गयी।

 तालीम को बढ़ावा देने के लिए आगा खालिद फाउंडेशन को चलाने वाले मरहूम आग़ा खालिद शाह के बेटे आगा मोहम्मद अली शाह ने कैली गांव स्थित मदरसा हुसैनिया अरबिया में एक प्रोग्राम आयोजित किया, जिसमे दुनियावी व दीनी तालीम को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया। इस दौरान आग़ा मोहम्मद अली शाह ने कहा कि तालीम दुनिया की सबसे बड़ी दौलत और ताकत है। तालीम हासिल करने के बाद ही इंसान डॉक्टर इंजीनियर आईएएस पीसीएस बन सकता है। तालीम के बाद उसके हाथ में ताकत आती है। जिसका इंसान सही और गलत दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकता है लेकिन इंसान को अपनी ताकत का इस्तेमाल अच्छे काम में करना चाहिए जो लोग तालीम का दुरुपयोग करते हैं उन्हें कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे हासिल करने के लिए इंसान को चाहे भूखा प्यासा ही क्यों न रहना पड़े । अपने खर्चों को कम करके हम सबको अपने बच्चों को तालीम दिलाने के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए । इस दौरान  कोविड महामारी से बचाव के लिए मदरसे में कोविड किट बच्चो को वितरण की गई । वही फाउंडेशन की ओर से मदरसे में बच्चो की तालीम के लिए सहयोग राशि भेट की गई। मदरसे के मोहतमीन कारी उबेदुर्रहमान ने फाउंडेशन के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर एडवोकेट हाजी इरफान जावेद सिद्दीकी, हाजी अकबर चौधरी, सरधना चेयर पर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी, समाजसेवी अशरफ राणा, सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक,मोनिस मिर्ज़ा, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts