भगोड़ा याकूब कुरैशी और उसका परिवार वाट्सएप काल के जरिए एक दूसरे के संपर्क मे,पुलिस छान रही खाक  

मेरठ। पुलिस ने याकूब और उनके परिवार की वाट्सएप की लोकेशन मांगी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि भगोड़ा याकूब कुरैशी और उनका परिवार वाट्सएप काल के जरिये एक दूसरे से संपर्क बनाए हुए हैं। जबकि पुलिस उसकी तलाश में दर-दर की खाक छान रही है। वहीं एक अन्य दूसरे मामले में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना अनुमति के पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के मामले में फरार चल रहे फैक्ट्री मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। कोतवाली के सराय बहलीम निवासी पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के परिवार की अल फहीम मीटेक्स प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री को 2019 में कारोबारी गतिविधि पर रोक लगाते हुए बंद कर दिया था। फर्म ने किसी भी गतिविधि संचालित करने का लाइसेंस नहीं लिया था, उसके बावजूद फैक्ट्री में मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग चल रही थी। पुलिस की छापामारी के दौरान फैक्ट्री से प्रोसेस्ड मीट पैकेटस में करीब 2,40,438.8 किलोग्राम व करीब 6720 किलोग्राम कच्चा मीट तथा हड्डी करीब 1250 किलोग्राम बरामद हुई थीं। पुलिस की तरफ से हाजी याकूब कुरैशी और उसके परिवार के समेत 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts