पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बने बिलावल भुट्टो
इस्लामाबाद (एजेंसी)।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ ले ली। देश के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में 33 वर्षीय बिलावल को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे।
पहले से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रहीं थी कि पाकिस्तान की नई शहबाज सरकार के कैबिनेट में विदेश मंत्री का पद बिलावल भुट्टो को मिलेगा। अटकलें और तेज तब हो गईं जब बिलावल ने लंदन जाकर नवाज शरीफ से मुलाकात की थी।
उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पहले ही बिलावल ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सुप्रीमो नवाज शरीफ से लंदन में मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान दोनों ने पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर चर्चा की और प्रतिबद्धता जाहिर की कि राजनीति और राष्ट्रीय हित से संबंधित सभी मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे। दोनों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने जब भी साथ काम किया है तो बहुत कुछ हासिल किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts