मेरठ में ड्यूटी के दौरान नींद लेना पड़ा भारी चौकी इंचार्ज सहित तीन निलंबित

 मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के रोहटा रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर नौ लाख की रकम निकाले जाने के बाद इसकी  गाज थाने के कर्मियों पर गिरने  लगी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन  पुलिसकर्मियों की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।
बुधवार देर रात दो बजकर 50 मिनट पर एटीएम में बदमाश घुसे और रातभर गैस कटर से एटीएम काटने, नकदी निकालकर आग लगाने के बाद नौ लाख की रकम ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की पड़ताल शुरू की। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। उसके बाद भी बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है। एसएसपी ने एटीएम काटने के मामले में एसपी सिटी से पुलिसकर्मियों की जांच कराई। जांच में रोहटा रोड चौकी प्रभारी झम्मन सिंह और पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार और सिपाही अनुज कुमार की लापरवाही सामने आई है। रात में चेकिंग के बजाय पुलिसकर्मी नींद लेने चले गए थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच रिपोर्ट के बाद चौकी इंचार्ज झम्मन सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र और सिपाही अनुज को सस्पेंड कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts